अनोखा गाँव Dhari, lohali.nainital Uttarakhand
dhari |
Hello भाइयों और बहनों कामना करता हु आप सभी लोग सूखी होंगे आज में आप लोगो को नैनीताल के बारे में कुछ बातें बताने जा रहा हु जो कि उत्तराखंड राज्य में एक सुंदत और अद्भुत जिला है जो अपनी सुंदरता से जाना जाता हैं लेकिन आज हम नैनीताल में बसे एक छोटे से गांव के बारे में बात करने जा रहे है जो की अपनी सुंदरता के लिए तो जान जता है लेकिन इस गांव का पता ही सायद किसी को होगा यह गांव एक पहाड़ी छेत्र में बसा हुआ गांव हैं।।
अनोखा गाँव Dhari, lohali. nainital uttarakhand
।
जिसका नाम धारी उल्गोर नाम से जाना जाता है जो की एक बहुत सुंदर गांव हैं यहाँ के लोगों का रहन सहन बहुत साधा हैं यहाँ पे लोग बहुत प्रेम भाव से जीवन ब्यतीत करते है यहाँ पे फल और सब्जियों का बहुत अत्यधिक मात्रा में उत्पादन होता है जो इस गांव को एक अलग गांव बनाता है मुख्य तह: यहाँ आड़ू (peach) का अत्यधिक मात्रा में उत्पादन किया जाता है
जो इस गांव का मुख्य फल माना जाता हैं यह फल गाड़ियों द्वारा अलग-अलग जगहों पे ले जाया जाता हैं जैसे दिल्ली मुंबई आदि जगहों पर इस फल को ले जाया जाता हैं जिससे गांव के लोग अच्छी आमदनी हासिल कर लेते हैं और यह धारी गांव की कुशलता को दर्षाता हैं की यह गांव किसी से पीछे नहीं हैं यहा पे आड़ू के अलावा भी कई फलो का उत्पादन किया जाता है जैसे-खुमानी(Apricot),पुलम,गर्मिहल,नाशपाती, सेब,माल्टा-नीबू आदी बहुत से फलो का उत्पादन धारी गांव में होता है
जिस प्रकार यहाँ पे फलो का उत्पादन अत्यधिक मात्रा में होता हैं उसी प्रकार यहाँ की सब्जियों का उत्पादन भी बहूत अत्यधिक मात्रा में किया जाता रहा है सब्जियों में यहाँ अत्यधिक मात्रा मे फूलगोभी (Cauliflower) का उत्पादन किया जाता हैं साथ ही साथ शिमला मिर्च,टमाटर,का भी अत्यधिक उत्पादन किया जाता हैं जो गांव से हल्द्वानी तक का सफर करता है मतलब यह सब्जियों को गांव से शहर भेजा जाता हैं जिससे यहाँ के लोग साल भर में 1लाख से 2 लाख आसानी से कमा लेते हैं जिससे उन्हें शहर से ज्यादा आमदनी हासिल हो जाती है जिससे यूआओ को रोजगार अपने घर मे ही प्राप्त हो जाता है जिससे उन्हें शहर की और आकर्षित नहीं होना पड़ता है जो की उत्तराखंड की सबसे बड़ी मूल-भूत समस्या को हल करता हैं। ऐसी औए जानकारी में आप लोगो के लिए लाता सहूंगाmd-pankaj bhatt
- अगर कोई तुष्टि हो तो उसके लिए माफी चाहुगा,
RT-ASS,-nakul bisht
and more teams
9410727286
pankajcommunication59@gmail.com
- धन्यवाद
No comments:
Post a Comment