कैची धाम नीम करोली महाराज नैनीताल उत्तराखंड - WORLD TOPIC

Post Counts

Responsive Ads Here

add2

pk add

Wikipedia

Search results

Tuesday, May 28, 2019

कैची धाम नीम करोली महाराज नैनीताल उत्तराखंड

कैंची धाम भवाली से ८ किलोमीटर की दूरी पर है

बहुत ही रमणीय स्थान है । आध्यात्मिक शान्ति का केन्द्र, बाबा नीम  करोली महाराज जी का यहाँ मंदिर है |१५ जून को को यहाँ बड़ा मेला लगता है |
  • हिमालय की गोद में बसा हैं उत्तराखंड ,
  • जय नीम करोली बाबा की  जय हो 

कैची धाम 



  • आपकी मनोकामना पूरी हो बाबा जी हर वक्त आपका साथ दे 
कैची धाम मंदिर 
 देवभूमि उत्तराखंड की अलौकिक वादियों में से एक दिव्य रमणीक लुभावना स्थल है यह भवाली से ८ किलोमीटर की दूरी पर हैं आप लोग यहा आ के खुश हो जायेगे "कैंची धाम"।

  •  कैंची धाम जिसे नीम किरौली धाम भी कहा जाता है, उत्तराखंड का एक ऐसा तीर्थस्थल है, जहां वर्षभर श्रद्धालुओ का तांता लगा रहता है।


अपार संख्या में भक्तजन व श्रद्धालु यहां पहुचकर अराधना व श्रद्धा पुष्प श्री नीम किरौली के चरणों में अर्पित करते है। यह मंदिर काफी लोक य्रिय है यहा  हर वर्ष 15 जून को यहां एक विशाल मेले व भंडारे का आयोजन होता है ।जिस पर लोग अपने अपने आर्थक के आधार पर दान भी करते हैं और उनकी मन की कामना भी पूरी होती हैं आप लोग यहा आ के देख सकते हैं केतना सुन्दर नजारा हैं यहा का और भक्तजन यहां पधारकर अपनी श्रद्धा व आस्था को व्यक्त करते है।
 कहते है कि यहां पर श्रद्धा एवं विनयपूर्वक की गयी पूजा कभी भी व्यर्थ नहीं जाती है। यहां पर मांगी गयी मनौती पूर्णतया फलदायी कही गयी है। दूर दूर से लोग यहा आ के बाबा जी के दर्सन करते हैं यह रोड  NH 87 E पर हैं नीम किरौली महाराज की अनुपम कृपा से ही इस स्थान पर मंदिर की स्थापना की गई । 

  • कहते है कि १९६२-६३  के आस-पास श्री महाराज जी ने यहां की भूमि पर कदम रखा तथा उनके चरणों की आभा पाकर यह भूमि धन्य हुई। जब वे सन् १९६२ के लगभग यहां पहुचे तो उन्होंने अनेक चमत्कारिक लीलाए रचकर जनमानस को लाभ हुआ तभी से लोग नीम करोली बाबा जी को लोग जानते हैं  हम आपको कुछ फोटो देखा रहे हैं जिस को आप देक के अच्छा लगेगा कुछ ही दुरी पर गरमपानी खेरना आ जाता हैं यहाँ पर आपको मार्किट मलती हैं 






please visit..... 💞💞💞💞

kachi dham
kachi dham





2019
Pankaj bhatt

 यहाँ भारत के अलग अलग प्रान्त से ही नही विदेश से भी बाबा जी के भक्त आते है |
good morning

free download

No comments:

Post a Comment